राजस्थानी भाषा महोत्सव का आगाज : तैस्स्तिोरी की 137 वीं जयंती पर
Khbar-I-Hai, राजस्थानी भाषा महोत्सव का आगाज : तैस्स्तिोरी की 137 वीं जयंती पर बीकानेर 13 दिसम्बर 2024 शुक्रवार सादूल राजस्थानी रिसर्च इन्स्टीट्यूट , बीकानेर के तत्वावधान में इटली मूल के राजस्थानी विद्वान डॉ. एल. पी. तैस्सितोरी की 137वीं जयंती पर दो दिवसीय राजस्थानी भाषा महोत्सव का आगाज म्यूजियम परिसर स्थित डाॅ.एल.पी तैस्सितोरी की प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि एवं विचाराजंली कार्यक्रम से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोचक डॉ. उमाकांत गुप्त थे। अध्यक्षता कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने की तथा विशिष्ट अतिथि सखा संगम के अध्यक्ष एन.डी.रंगा एवं सहायक निदेशक जनसंपर्क हरिशंकर आचार्य रहे । मुख्य वक्ता व्यंग्यकार-संपादक डॉ. अजय जोशी थे। अतिथियों एवं उपस्थित लोगों ने डॉ. एल.पी.तैस्सितोरी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि डॉ. उमाकांत गुप्त ने कहा तैस्सितोरी का व्यक्तित्व राजस्थानी भाषा भाषियों के लिए चुनौती पूर्ण है। हमें उनसे प्रेरणा लेकर संकल्प और निष्ठा से राजस्थानी के लिए जन आन्दोलनार्थ चेतना जागृत करनी होगी। तभी राजस्थानी की मान्यत...