Bikaner : युवा बीकानेर बना राज्य के ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में भागीदार




युवा बीकानेर बना राज्य के ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में भागीदार 

- मोहन थानवी 

केशव आचार्य और प्रखर मित्तल ने राइजिंग राजस्थान के उद्घाटन सत्र में निभाई भागीदारी


बीकानेर/जयपुर 9 दिसंबर 2024 सोमवार 


युवाओं से बीकानेर को बहुत उम्मीद है। आने वाला समय हमेशा युवाओं का ही होता है । आज का समय भी आज के युवाओं का है और वह ही आने वाले समय में बीकानेर को अपना प्रतिनिधित्व देते हुए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करवाएंगे । इसी क्रम में इन दिनों पूरे भारत में ही नहीं विदेश में भी चर्चित राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में बीकानेर का हर वर्ग अपनी भागीदारी निभा रहा है । प्रसन्नता इस बात की है कि इनमें युवा वर्ग पीछे नहीं है।


बीकानेर के युवा एंटरप्रेन्योर केशव आचार्य और प्रखर मित्तल ने जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में भागीदारी निभाई। 


आचार्य और मित्तल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित उद्घाटन सत्र में भाग लिया। 


इस दौरान उन्होंने देश और दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों के आए उद्यमियों और एंटरप्रेन्योर से मुलाकात की। दोनों तीन दिवसीय समिट के विभिन्न सत्रों में भाग लेंगे।

Comments